[LIVE] Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट Direct Link, predeledraj2025.in पर रोल नंबर से करें चेक

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार अपना डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर या इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें, स्कोरकार्ड लिंक और अन्य डिटेल यहां से प्राप्त करें
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट Direct Link [LIVE] Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट Direct Link, predeledraj2025.in पर रोल नंबर से करें चेक Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार अपना डीएलएड परीक्षा परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर या इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें, स्कोरकार्ड लिंक और अन्य डिटेल यहां से प्राप्त करें। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट Direct Link राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट Direct Link HIGHLIGHTS राजस्थान प्री बीएसटीसी परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें। बीएसटीसी रिजल्ट predeledraj2025.in पर देख सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां से प्राप्त करें। Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 OUT: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार predeledraj2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शाम करीब 5:15 बजे वीएमओयू के सीवी रमन विज्ञान भवन से रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहे। इस बार सीकर की सीमा गोस्वामी ने टॉप किया है। पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है — बाड़मेर की पूजा भाकर दूसरे और अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ तीसरे स्थान पर रहीं। काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को ₹3000 फीस ऑनलाइन जमा कर संस्थानों की सूची के अनुसार विकल्प भरने होंगे। पहले चरण की अलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2025 को जारी की जाएगी। बीएसटीसी परीक्षा डीएलएड (दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए होती है, जो लेवल-1 थर्ड ग्रेड शिक्षक बनने के लिए जरूरी है। बीएसटीसी प्री डीएलएड कोर्स प्रदेश के 33 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों और 343 निजी कॉलेजों में संचालित होता है, जिसमें कुल 25,977 सीटें उपलब्ध हैं। BSTC Result 2025 राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 1 जून को हुई इस परीक्षा में 5 लाख 49 हजार से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। पहली शिफ्ट में 90.4% और दूसरी में 91.3% छात्र पहुंचे थे। सबसे ज़्यादा छात्रों की हाज़िरी झालावाड़ में (93.6%) और सबसे कम जालोर में (86%) रही। इस बार कुल 6 लाख 4 हजार से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें करीब 70% महिलाएं हैं। Rajasthan BSTC Result 2025 Direct Link अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके तथा अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर आसानी से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2025 देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। BSTC Result 2025 Rajasthan Link यहां क्लिक करें predeledraj2025.in Rajasthan BSTC Result 2025 Link यहां क्लिक करें predeledraj2025.in Rajasthan BSTC Result: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें? उम्मीदवार नीचे बताये गए आसान स्टेप्स से आप राजस्थान बीएसटीसी (प्री डीएलएड) रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं: आप सबसे पहले predeledraj2025.in (VMOU की ऑफिशियल वेबसाइट) पर जाएं। फिर होमपेज पर “Rajasthan Pre DElEd Result 2025” या इसी तरह का लिंक ढूंढें और क्लिक करें। अब नई स्क्रीन पर अपना आवेदन संख्या (application Number) या रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सेव कर लें।

Comments

12th Science Result

RBSE 12th result 2025 Date and Time Live Updates; Download Rajasthan board 12th result Coming Soon

RBSE 12th Result 2025 OUT @rajeduboard.rajasthan.gov.in; Live Updates on Rajasthan Board Class 12 Results

RBSE Rajasthan Board Result 2025 Available